Ayodhya Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 12 साल की नाबालिग के साथ हुए रेप मामले की जांच के लिए बीजेपी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को यहां पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करके घटना की जानकारी ली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि नाबालिग के साथ गैंगरेप के मुख्य आरोपित मोइद खान समाजवादी पार्टी का सदस्य है और फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का हिस्सा है।
Read Also: Rajiv Gandhi Assassination: राजीव गांधी हत्याकांड के मुख्य दोषी का क्या था रोल, अभी कहां हैं ?
रविवार को लड़की के परिवार से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत बिंद और यूपी के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप भी शामिल थे।मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, “समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इतनी दुर्दांत घटनाओं की निंदा करने के बजाय नार्को टेस्ट की मांग कर डाली। डीएनए टेस्ट की मांग कर डाली। उनके नेताओं के सारे पक्षों को सुना जाए, जैसे उनकी निगाह में ये अपराध हुआ ही न हो।
कुछ ऐसा संदेश समाजवादी पार्टी के नेता देने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इस डेलीगेशन के सदस्य के नाते राजनैतिक दलों से भी कहूंगा कि राजनीति करिए लेकिन अबोध बच्ची के साथ होने वाली जघन्य घटना के दोषियों को बचाने का काम करेंगे। पीड़ित परिवार के मनोबल को गिराने का काम करेंगे, कमजोर परिवार को सहारा देने के बजाय आप नार्को टेस्ट की मांग करेंगे। मैं समाजवादी पार्टी के इस कदम का सख्त विरोध करता हूं, निंदा करता हूं और निश्चित हम ये तय करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी के हाईकमान को पूरी सूचना देकर क्या-क्या पीडितों के पक्ष में और अपराधियों के खिलाफ किया जा सकते है। उसकी रेक्मेंडेशन करेंगे।”
Read Also: आतंकवाद ,ड्रग तस्कर और अवैध खनन माफिया नहीं बख्शे जाएंगे, केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh ने दी ये चेतावनी
पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में 30 जुलाई को अयोध्या जिले के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया हैृ।पुलिस के अनुसार खान और राजू ने दो महीने पहले लड़की के साथ बलात्कार किया था और इस कृत्य को मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया था। घटना का खुलासा तब हुआ जब मेडिकल जांच में लड़की के गर्भवती होने का पता चला।