Baba Siddiqui: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है, जिन्हें एस्प्लेनेड कोर्ट से ले जाया गया। कोर्ट ने आरोपित गुरमेल सिंह को सात दिन यानी 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया। वहीं दूसरे आरोपित धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दी गई। कोर्ट ने दूसरे आरोपित को ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया है।
Read Also: आरके पुरम, नई दिल्ली स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र में हुआ आध्यात्मिक कल्याण और चिरस्थायी प्रसन्नता पर कार्यक्रम
रविवार को दोनों आरोपितों को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने आरोपित गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरे आरोपित को धर्मराज कश्यप का ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया है।
Read Also: PM मोदी ने भारत मंडपम में PM गतिशक्ति अनुभूति केंद्र का किया निरीक्षण
आरोपितों के वकील सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि “पुलिस ने रविवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। हमने इस पर आपत्ति जताई और जो भी आधार हम दे सकते थे, कोर्ट को दिए। कोर्ट ने उन सभी आधारों पर विचार किया और एक आरोपित को 21 अक्टूबर तक हिरासत में दिया गया है। और दूसरे आरोपित को ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश किया जाए। पुलिस ने 14 दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने सात दिन की हिरासत दी है। अगर कोर्ट को लगता है कि आगे की जांच जरूरी है, तो वे आगे की हिरासत दे सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter