हरियाणा के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने राज्यसभा चुनाव से दूरी बना ली है। कुंडू ने बयान दिया कि वो राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगे और मतदान के दौरान अनुपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही कुंडू ने कहा कि वो ना तो निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को वोट देंगे और ना ही कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देंगे। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता का अपमान किया है पर मैं जनता के साथ हूं। मुझे पैसे का लालच दिया गया पर मैं बिकाऊ नहीं हूं इसलिए अब मैं किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं दूंगा और मतदान के दौरान अनुपस्थित रहूंगा।
कुंडू ने कहा कि मेरी अंर्तआत्मा मुझसे पूछ रही है कि मैं मतदान में क्या करूंगा। उसपर मेरे मन में बात चल रही है कि जिन लोगों ने प्रदेश को लूटा है क्या उनके उम्मीदवार को वोट करूंगा। मैं प्रदेश के किसान, युवा, बेरोजगारों, कर्मचारियों, व्यापारियों के साथ गद्दारी नहीं करूंगा और आजाद उम्मीदवार को वोट नहीं करूंगा। कांग्रेस उम्मीदवार पर कुंडू ने कहा कि कांग्रेस ने बाहरी उम्मीदवार को लाकर हरियाणा की जनता का अपमान किया है इसलिए मैं कांग्रेस के उम्मीदवार को भी वोट नहीं दूंगा।
Read Also कांग्रेस का एक वोट रद्द, कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी पर शाम 5 बजे पता चल जाएगा- निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन
गौरतलब है कि हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों पर मतदान हो रहा है और राज्य में कांग्रेस, बीजेपी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। मतदान सुबह 9 बजे से जारी है और शाम को 4 बजे तक होगा। इसके बाद शाम को 5 बजे से मतगणना होगी और कुछ देर बाद ही चुनाव के नतीजों की घोषणा हो जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

