मुंबई: आलिया भट्ट आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप हिट अभिनेत्रियों में शुमार हैं। फिल्म ‘हाईवे’ से लेकर ‘गली बॉय’, ‘राजी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर आलिया ने बहुत कम समय में काफी नाम कमाया है।
आपको बता दें, आज आलिया अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। तो आइए जानिए सिनेमा जगत में 6 साल की उम्र में कदम रखने वाली आलिया के जीवन की दिलचस्प बातें।
करियर की शुरुआत
15 मार्च 1993 को फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर जन्मीं आलिया ने 6 साल की उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था।
![]()
बता दें, बतौर बाल कलाकार आलिया की पहली फिल्म खिलाड़ी नंबर 1 थी। इस फिल्म में आलिया ने अभिनेत्री प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था।

फिल्म में अक्षय कुमार, आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हालांकि, फिल्म में आलिया का रोल भले ही छोटा था, लेकिन उनकी क्यूटनेस ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था।
डेब्यू फिल्म
फिल्म खिलाड़ी नंबर 1 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं आलिया ने 13 साल बाद फिल्म निर्देशक और निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू किया। इसके बाद आलिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने अभिनय से सजी कई हिट फिल्में दर्शकों को दीं।

रिलेशनशिप
आलिया अक्सर अभिनेता रणबीर कपूर संग अपने अफेयर की खबरों के चलते चर्चा में रहती हैं। लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया है। इसके अलावा दोनों की शादी को लेकर भी कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं।

अपकमिंग फिल्में
काम की बात करें तो आलिया जल्द ही फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और एसएस राजामौली की ‘RRR’ में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली हैं।

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया ने अपने दमदार किरदार से दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं, अब फिल्म रिलीज होने के बाद क्या कमाल दिखाती है ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।
View this post on Instagram
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

