Belgavi Zoo : कर्नाटक के बेलगावी के कित्तूर रानी चेन्नम्मा चिड़ियाघर में दो और काले हिरणों की मौत हो गई, जिससे पिछले चार दिनों में मौतों की कुल संख्या बढ़कर 30 हो गई है।चिड़ियाघर के सूत्रों ने सोमवार को ये जानकारी दी।चिड़ियाघर में काले हिरणों की संख्या 38 से घटकर मात्र आठ रह गई है। Belgavi Zoo Belgavi Zoo
Read also- Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में विकास की पुकार, ग्रामीण बोले—पक्का पुल बनाओ
सूत्रों के मुताबिक, गुरूवार को आठ काले हिरणों (Belgavi Zoo) की मौत हुई थी जबकि शनिवार को 20 और हिरणों की मौत हो गई।चिड़ियाघर में रविवार को दो और काले हिरणों की मौत हो गई। संस्थान के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं
Read also- Saudi Bus Accident : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी अरब में भारतीयों से भरी बस के साथ हुई दुर्घटना पर दुख जताया
जानवरों की मौत किसी जीवाणु संक्रमण या मौसम में अचानक बदलाव के कारण हुई है? चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया, “मौत का कारण जानने के लिए हमने मृत जानवरों के आंतरिक अंगों का नमूना (विसरा) बेंगलुरू के बन्नेरघट्टा प्राणी उद्यान के अधिकारियों को भेज दिया है।
