मुक्केबाजी संघ में बड़ा बदलाव! अजय सिंह ने अंतरिम पैनल प्रमुख पद से दिया इस्तीफा

BFI Election: Big change in boxing association! Ajay Singh resigns from the post of interim panel chief

BFI Election: भारतीय मुक्केबाजी की अंतरिम समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने महासंघ के आगामी चुनावों में भाग लेने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव में विश्व मुक्केबाजी (डब्ल्यूबी) के अध्यक्ष बोरिस वान डर वोर्स्ट पर्यवेक्षक के रूप में हिस्सा लेंगे। अंतरिम समिति की ओर से चुनाव की तारीख 21 अगस्त की औपचारिक घोषणा के एक दिन बाद शुक्रवार को सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Read Also: बोकारो में जुआ खेल रहे शख्स की नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

अजय सिंह ने एक अगस्त को वान डर वोर्स्ट को लिखे एक पत्र में लिखा, मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय मुक्केबाजी संघ के चुनावों की औपचारिक घोषणा हो गई है और ये 21 अगस्त 2025 को होने वाले हैं। उन्होंने कहा, मैं इस आगामी चुनाव में लड़ना चाहता हूं इसलिए निष्पक्षता और पारदर्शिता के हित में उचित यही होगा कि मैं तत्काल प्रभाव से अंतरिम समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूं। विश्व मुक्केबाजी ने अंदरूनी कलह के चलते भारतीय मुक्केबाजी के दैनिक मामलों की देखरेख के लिए अप्रैल में अंतरिम समिति का गठन किया था।  BFI Election

अंतरिम समिति ने शनिवार को सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उनकी जगह अंतरराष्ट्रीय संस्था ने सिंगापुर मुक्केबाजी के अध्यक्ष फैरुज मोहम्मद को अंतरिम समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जो पैनल में विश्व मुक्केबाजी के पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत थे। वान डर वोर्स्ट ने अजय सिंह को अपने जवाब में लिखा, हम इस फैसले का सम्मान करते हैं और नई संस्था के चुने जाने तक निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए सिंगापुर मुक्केबाजी के अध्यक्ष फैरुज मोहम्मद को अंतरिम समिति का अध्यक्ष नियुक्त करते हैं। BFI Election

विश्व मुक्केबाजी ने यह भी पुष्टि की है कि वान डर वोर्स्ट और कार्यवाहक महासचिव माइक मैकएटी चुनावों के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने लिखा, साथ ही हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि मैं खुद विश्व मुक्केबाजी के कार्यवाहक महासचिव माइक मैकएटी के साथ बीएफआई चुनावों के लिए पर्यवेक्षक के रूप में काम करने के लिए 21 अगस्त 2025 को भारत में उपस्थित रहूंगा।

Read Also: अभिनेत्री राम्या को धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई: 2 आरोपी गिरफ्तार, 11 की पहचान

अजय सिंह स्पाइसजेट एयरलाइंस के अध्यक्ष भी हैं और बीएफआई अध्यक्ष के रूप में दो बार चार साल कार्यकाल पहले ही पूरा कर चुके हैं। अब उनकी कोशिश 2011 की भारतीय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता के तहत अनुमत तीसरे और अंतिम कार्यकाल की है। वहीं पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर चुनाव में सिंह के मुख्य प्रतिद्वंद्वी होंगे। पता चला है कि हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी एक बार फिर अनुराग ठाकुर का नाम अपने प्रतिनिधि के रूप में नामांकित करेगी।

जब चुनाव 28 मार्च को कराए जाने थे तब भी अनुराग ठाकुर मैदान में थे।लेकिन अजय सिंह ने जिस निर्वाचक मंडल की सिफारिश की थी, उसमें अनुराग ठाकुर का नाम नहीं था। अजय सिंह ने कहा था कि अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए ‘अयोग्य’ हैं। इसके कारण ठाकुर के गुट ने कानूनी कार्यवाही शुरू की थी जो अब भी जारी है। BFI Election

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *