Bhopal News: भोपाल में 19 साल के युवक की उसके बड़े भाई ने इसलिए चाकू घोंपकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने बिना इजाजत के अपने भाई की जींस पहन ली थी।थाना प्रभारी मनोज पटवा ने पीटीआई वीडियो को बताया, “कल रात ओमकार गिरी ने अपने छोटे भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि दोनों भाई झगड़ालू स्वभाव के थे। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है।”
Read also- लाइबेरियाई जहाज़ मलबे के कंटेनर केरल तट पर मिले, जहाज डूबने के बाद तेल रिसाव की आशंका
मनोज पटवा, पुलिस स्टेशन प्रभारी:
“ये कल रात का मामला है करीब दो-ढाई बजे के आसपास का। वहां पर एक मुन्ना गिरी करके रहते हैं, उनके दो बेटे हैं, जिसमें बड़ा बेटा ओमकार गिरी है और छोटा बेटा विवेक गिरी। तो पुलिस सुबह करीब चार बजे सूचना मिली थी कि जो छोटा बेटा है विवेक गिरी, उसकी गर्दन में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। उस पर फिर पुलिस ने जाकर कार्रवाई की थी।”