नई दिल्ली : देश का आम बजट आज पेश हो चुका है। कोरोना संकट काल में अर्थव्यवस्था की रुकी रफ्तार को फिर से बढ़ाने के लिए इस बजट पर सभी की निगाहें हैं।
टैक्स हो या रोजगार हर मोर्चे पर देश को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। वहीं, वित्त मंत्री ने किसानों के लिए बजट में बड़ा ऐलान किया गया।
उन्होंने कहा गया कि किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्यादा एमएसपी देने का प्रयास किया जाएगा। ये कहने पर विपक्ष ने इस दौरान हंगामा किया। वित्त मंत्री ने कहा कि सभी कमोडिटी पर डेढ़ गुना ज्यादा MSP दिया जाएगा।
बताया गया कि वित्त वर्ष 2021 में MSP के लिए 75,100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। APMC को एग्री इंफ्रा फंड के दायरे में लाया जाएगा। देश में 5 बड़े फिशिंग हब बनाए जाएंगे।
निर्मला सीतारमण की ओर से कहा गया कि यूपीए सरकार से करीब तीन गुना राशि मोदी सरकार ने किसानों के खातों में पहुंचाई है।
वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से हर सेक्टर में किसानों को मदद दी गई है, दाल, गेंहू, धान समेत अन्य फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई।
आपको बताते चलें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार का बजट डिजिटल बजट है। ये ऐसे वक्त में आ रहा है जब देश की जीडीपी लगातार दो बार माइनस में गई है लेकिन ये ग्लोबल इकोनमी के साथ ऐसा ही हुआ है।
साल 2021 ऐतिहासिक साल होने जा रहा है। वहीं, मुश्किल के इस वक्त में भी मोदी सरकार का फोकस किसानों की आय दोगुनी करने, विकास की रफ्तार को बढ़ाने और आम लोगों को सहायता पहुंचाने पर है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
