अंबाला- हरियाणा के अंबाला व आसपास के कैंसर पीड़ित लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब कैंसर के टेस्ट के लिए पीजीआई चंडीगढ़ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में ही लोग कैंसर के टेस्ट करा सकेंगे। इससे एक तरफ जहां मरीजों का समय बचेगा तो दूसरी तरफ जल्द इलाज शुरू हो सकेगा। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से नागरिक अस्पताल में माइक्रोस्कोप उपलब्ध हो पाया है जिसके जरिए अब किसी भी चीज के पिक्चर लेकर पीजीआई इंस्टीट्यूट से राय लेने के लिए भेजा जा सकता है! पहले यहां के डॉक्टर खुद एनालाइज करते हैं और अगर उनको कोई भी संदेह होता है तो वो पीजीआई चंडीगढ़ को फॉरवर्ड कर देते हैं और इसमें पीजीआई के विशेषज्ञों की भी राय ली जा सकती है।
आपोक बता दें, अंबाला के डॉक्टर्स को ये माइक्रोस्कोप बहुत हेल्प कर रहा है। आने वाले समय में अंबाला ही नहीं आसपास के लोगों को भी इससे काफी फायदा होने वाला है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व अंबाला सीएमओ कुलदीप सिंह व स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से अंबाला नागरिक अस्पताल दिन प्रतिदिन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अब कैंसर पीड़ित मरीजों को कैंसर के टेस्ट कराने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि कैंसर के टेस्ट अब अंबाला में ही हो जाएंगे।
Read Also: काला क्यों नहीं होता है हवाई जहाज, ये वजह जान रह जाएंगे हैरान ?
अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में कैंसर टेस्ट के लिए जो माइक्रोस्कोप उपलब्ध कराया गया है इस बारे में नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीतू बाला और डॉक्टर राकेश कुमार सेहल ने ज्यादा जानकारी देते कहा कि हमें कैंसर के मरीजों के इलाज करने में सुविधा हो रही है क्योंकि हमें माइक्रोस्कोप उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसके द्वारा हम किसी भी चीज की पिक्चर लेकर पीजीआई इंस्ट्यूट में राय लेने के लिए भी भेज सकते है। उन्होंने बताया कि पहले हम उसको खुद एनालाइज करते हैं अगर उसमें कुछ भी संदेह होता है तो उसको हम आगे भेज देते हैं जिसके द्वारा हम पीजीआई के विशेषज्ञों की भी राय ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अभी तक हम सात केसों में पीजीआई से सलाह ले चुके हैं जिसमें क्लिनिकली हमें डाउट था कि इसमें कैंसर है जब हमने देखा तो उसमें कैंसर नहीं था और फिर वो ही स्लाइड हमने पीजीआई के विशेषज्ञों के साथ शेयर की और वहां पर भी वो कैंसर नहीं पाया गया। उन्होंने कहा की पहले मरीज यहां जांच कराता और उसका डाउट पीजीआई जाकर क्लियर होता तो इससे अच्छा है कि अब हम यहां बैठकर उनकी राय ले सकते हैं और अपना भी राय उन्हें दे सकते हैं। इस सुविधा के लिए उन्होंने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का धन्यवाद किया और बताया कि सिविल सर्जन डॉक्टर कुलदीप सिंह, पीएमओ राकेश सेहल, डायरेक्टर, डॉक्टर येस पाल वर्मा ने इस माइक्रोस्कोप को खरीदने में मदद की है।
op Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

