पटना के ‘शहीद स्मारक’ पर स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री रहे मौजूद

Bihar: Tribute paid to freedom fighters at 'Shaheed Smarak' in Patna, Chief Minister and Deputy Chief Minister were present

Bihar: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान आज ही के दिन पटना सचिवालय के पास तिरंगा फहराने का प्रयास किया था।

Read Also: किश्तवाड़ में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान दूसरे दिन भी जारी

बता दें, आज ही के दिन 11 अगस्त 1942 को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान पटना सचिवालय के पास झंडा फहराते समय ब्रिटिश सेना ने सात लोगों की हत्या कर दी थी। स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को आज ही के दिन 1908 में मुजफ्फरपुर के केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई थी। बोस को ब्रिटिश न्यायाधीश डगलस किंग्सफोर्ड की हत्या के प्रयास के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी। अपने सहयोगी प्रफुल्ल चाकी के साथ बोस ने उस गाड़ी पर बम फेंके जिसके बारे में उनका मानना था कि उसमें किंग्सफोर्ड था, लेकिन इस हमले में दो ब्रिटिश महिलाओं की मौत हो गई।  Bihar

Read Also: Benefits of Eating Munakka : सुबह-सुबह खाली पेट 5 मुनक्का खाने से मिलते हैं ये अद्भुत लाभ

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के हबीबपुर स्थित बोस के पैतृक गांव के कई लोग भी स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय कारागार के बाहर मौजूद थे। उसके बाद बोस को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाया गया और फांसी दे दी गई। चाकी ने पकड़े जाने से बचने के लिए खुद को गोली मार ली थी।

 Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *