Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार 6 नवंबर को कई वरिष्ठ नेताओं ने मतदान की शुरुआत में ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाला, जबकि केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने राज्य की राजधानी पटना में मतदान किया।
Read Also: Philippines: तूफान के कारण कम से कम 241 लोगों की मौत, आपातकाल घोषित
मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने कहा, ये लोकतंत्र का महापर्व है, हम सभी को मतदान करना चाहिए। पहले मतदान, फिर जलपान। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में फिर से एक मजबूत सरकार बनेगी। राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी अपनी पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव के साथ पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। गायक-नेता और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने सारण जिले के एकमा में मतदान किया।
वहीं बीजेपी नेता बिखू भाई दलसानिया ने भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। पटना में वेटनरी कॉलेज बूथ पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। लालू, राबड़ी, तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री, बहन मीसा भारती ने मतदान किया।
Read Also: सुप्रीम कोर्ट दूसरे बच्चे के लिए सरोगेसी पर रोक लगाने संबंधी कानून की पड़ताल करेगा
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि भविष्य और वर्तमान को देखते हुए वोट दें। पटना जिले की दीघा विधानसभा सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार दिव्या गौतम ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान को लेकर उत्साह का एक अलग ही नजारा वैशाली जिले में देखने को मिला, जहां एक स्थानीय नेता भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचा और लोगों से भी मतदान करने की अपील की। Bihar Assembly Elections
