Bihar News: बिहार के वैशाली (Vaishali) में रविवार रात बड़ा हादसा हो गया. जहां इंडस्ट्रियल थाना के सुल्तानपुर गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ियां लोग डीजे लेकर जा रहे थे, जो कि काफी ऊंचा था. डीजे हाई टेंशन से टच हो गया और ये दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घायलों का इलाज सदर अस्पताल हजीपुर में किया जा रहा है.
Read Also: TRAI New Rules: दूरसंचार कंपनियों को अब सर्विस ब्रेक होने पर देना होगा ग्राहकों को मुआवजा
सुल्तानपुर गांव के सभी मृतक- ये हादसा औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में हुआ।मरने वाले एक कांवड़िये के पिता मीतू पासवान ने कहा कि उन्हें सोते समय फोन आया कि उनका बेटा बिजली की चपेट में आ गया है। उन्होंने देखा कि बेटा मर चुका था।घटना के बाद आक्रोशित लोगों का कहना था कि जैसे ही तार में डीजे सटा और करंट फैला, बिजली विभाग को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया। यदि समय पर फोन उठ जाते तो करंट की चपेट में आने वाले युवकों को बचाया जा सकता था ।
Read Also: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अगस्त को करेंगी RBI के केंद्रीय बोर्ड को संबोधित
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी घटना- सभी लोग डीजे ट्रॉली पर सवार होकर अपने गांव के मंदिर में जलाभिषेक करने पहलेजा घाट जा रहे थे।इनमें चार सुल्तानपुर गांव के और चार नगर थाना के जधुआ बढ़ई टोला के रहने वाले थे।लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग को फोन करने के बाद भी तुरंत लाइन नहीं काटी गई।हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर एसडीएम,एसडीपीओ और भारी संख्या में पुलिस पहुंची।