Bihar Flood: मोतिहारी समेत बिहार के कई जिलों में शुक्रवार 4 अक्टूबर को बाढ़ से हालात गंभीर हैं। कई जगहों पर नदियों का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर है। इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी घाट पर गंगा के जलस्तर का निरीक्षण किया, जहां ये खतरे के निशान से नीचे आ गई है। Bihar Flood:
Read Also: CM योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, लोगों की सुनी समस्याएं
सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, कोसी, गंडक, बागमती, महानंदा और गंगा समेत राज्य की ज्यादातर नदियों का जलस्तर अब भी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर है। जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) अलर्ट पर है और जरूरत के हिसाब से बाढ़ सुरक्षा के काम किए जा रहे हैं।
Read Also: मैरिटल रेप को अपराध मानने के पक्ष में नहीं केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट से कहा- ये कानूनी नहीं सामाजिक मुद्दा
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा और सारण समेत 17 बाढ़ वाले जिलों में वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से खाने के पैकेट और दूसरे राहत के सामान गिराए जा रहे हैं। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों को लगाया गया है। बाढ़ वाले इलाकों में करीब 975 नावें भी चल रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter