Bihar News: बिहार के भागलपुर में मोबाइल का नंबर न देने पर एक शख्स ने कथित तौर पर महिला की हत्या की। आरोपी प्रकाश मंडल मृतका पर लगातार संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। आरोपी ने कई बार मृतका का मोबाइल नंबर लेने की कोशिश की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। Bihar News
Read Also: वाराणसी में PM मोदी का बयान! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान दिखा भारत का ‘रुद्र रूप’
पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नौगछिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी और गोपालपुर थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना के दो घंटे के अंदर ही आरोपी प्रकाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना में इस्तेमाल अवैध देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद कर लिया। Bihar News:
Read Also: कुलगाम में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
नौगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि आज दिनांक 31/7/2025 को गोपालपुर थाने करीब मॉर्निंग में अराउंड साढ़े आठ के आस-पास सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तिनटंगा करारी में एक महिला को गोली मारी दी गई है। जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई है। तो सूचना के मिलते ही आगे जो कार्रवाई है उसके लिए तुरंत ही पीओ पर गोपालपुर थाने अध्यक्ष एवं गोपाल पुर की टीम पहुंची और एसडीपीओ पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और उसको सिक्योर करते हुए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया और जो मृत महिला थी उसकी बॉडी को विधिवत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।