PM मोदी भागलपुर में आज जारी करेंगे ‘पीएम-किसान’ योजना की 19वीं किस्त

Bihar News: PM Modi will release the 19th installment of 'PM-Kisan' scheme today in Bhagalpur. PM Kisan Samman Nidhi, Bihar News, PM Narendra Modi, PM Modi, PM Modi Bihar Tour, Bhagalpur News, PM Modi Bihar Visit, PM Modi Bhagalpur Visit, PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment Released, PM Kisan Samman Nidhi

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी की आज 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

Read Also: आपकी भी है ये आदत तो सावधान! उम्र से पहले ही बढ़ा सकता है मौत का खतरा

प्रधानमंत्री मोदी बांका, बेगुसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, लखीसराय, जमुई और मुंगेर जैसे कई पड़ोसी जिलों के किसानों के साथ बातचीत करने के अलावा हवाई अड्डा मैदान में एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को राज्य पहुंचे, साथ ही उन्होंने मखाने की खेती करने वाले किसानों से बातचीत की ताकि ‘‘मखाना बोर्ड’’ गठन के लिए योजना तैयार की जा सके। इसकी घोषणा हाल में बजट में की गई थी।

Read Also: दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू, कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य कार्यक्रम स्थल, पार्किंग व्यवस्था और समग्र सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। कई केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों तथा राज्य एवं केंद्रीय मंत्रालयों के अधिकारी भी समारोह में शामिल होंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *