Bird Flu: अलाप्पुझा और पथानमथिट्टा जिलों में बर्ड फ्लू को देखते केरल सरकार ने सोमवार को अधिकारियों को स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश तेज करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के पशुपालन मंत्री चिंचू रानी ने जिलों के अलग-अलग पोल्ट्री और बत्तख फार्मों का आकलन करने के लिए हाई लेवल बैठक की।
Read Also: UP Accident: हापुड में ट्रक से टकराई कार, 6 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर
पथानमथिट्टा के निरानम में सरकारी बत्तख प्रजनन केंद्र से बर्ड फ्लू के फैलने की सूचना के बाद मंत्री चिंचू रानी ने बैठक बुलाई। आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मंगलवार से निरानम सरकारी बत्तख प्रजनन केंद्र में 4,081 बत्तखों को मारा जाएगा। फार्म में बत्तखों की संदिग्ध मौत के बाद, भोपाल में सैंपल की जांच की गई, जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। फार्म पर लगभग छह रैपिड एक्शन टीमें तैनात की गई हैं। बयान में कहा गया कि मंत्री ने पथानमथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम के जिला कलेक्टरों को बर्ड फ्लू को नियंत्रण में लाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।
Read Also: Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रिकॉर्ड 38 फीसदी वोटिंग
ग्राम पंचायत सदस्य वी. टी. बिनेश कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत के वार्ड छह में बत्तख फार्म से बर्ड फ्लू की सूचना मिली थी। फार्म में लगभग 5000 बत्तखें हैं। पिछले एक हफ्ते से हमने बत्तखों को मरते हुए देखा, इसलिए हमने नमूने एकत्र किए और उन्हें भोपाल भेजा जिसके नतीजे आज आए और उसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसलिए फिलहाल करीब 5000 बत्तखें फार्म में हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
