BJP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि संसद द्वारा ‘शांति’ विधेयक पारित होना भारत के तकनीकी परिदृश्य के लिए एक परिवर्तनकारी क्षण है और इससे निजी क्षेत्र और युवाओं के लिए अनेक अवसर खुलते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत में निवेश करने, नवाचार करने और निर्माण करने का यह आदर्श समय है।’’
Read also-नेपाल के अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली तीसरी बार CPN-UML के अध्यक्ष चुने गए
उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों द्वारा ‘भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा का संधारणीय दोहन और अभिवर्द्धन (शांति) विधेयक, 2025 का पारित होना भारत के प्रौद्योगिकी परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण परिवर्तनकारी क्षण है।BJP:
Read also- यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हुई, शवों की पहचान के लिए DNA परीक्षण जारी
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘इसके पारित होने में सहयोग देने वाले सांसदों के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं। कृत्रिम बुद्धिमत्ता को सुरक्षित रूप से संचालित करने से लेकर हरित विनिर्माण को सक्षम बनाने तक, यह देश और दुनिया के लिए स्वच्छ ऊर्जा भविष्य को निर्णायक बढ़ावा देता है।’प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति विधेयक के पारित होने से निजी क्षेत्र और युवाओं के लिए भी अनेक अवसर खुलते हैं।BJP:
