बिहार(रिया राय): बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। कई दिनों से चल रहे विवाद के बाद नीतीश ने भाजपा का दामन छोड़ दिया। हालांकि राजनीति में ये अटकलें लगायी जा रही थी कि शायद ये अफवाह है लेकिन बिहार की राजनीति चलाने वाले नीतीश ने इसे सच कर दिखाया। परिणाम स्वरूप बीजेपी और जेडीयू में कई दिनों से चल रहे सियासी घमासान को बीते मंगलवार को नीतीश कुमार ने विराम दे दिया। उनकी पार्टी जेडीयू ने गठबंधन तोड़ दिया और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया। हालांकि जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार आज 8 वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। Bihar News,
हालांकि नीतीश के गठबंधन तोड़ने पर बीजेपी को कड़ा झटका लगा है। बिहार की राजनीति में उबाल आता नजर आ रहा है। बता दें राजनीति में पलटी मारने के बाद से पटना में बीजेपी नेताओं ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटना में नितीश कुमार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी शुरू हो चूका है। प्रदर्शन में बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नीतीश के आरोपों का कड़ा विरोध किया है। Bihar News,
बता दें सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होने पर आरोप लगाए है। नीतीश का कहना है कि सभी लोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए। विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद ही ये फैसला लिया गया है। उन्हें बीजेपी के साथ कई दिक्कतें थी ,कई राजनीतिक कारण थे। वहीं दिन में उन्होंने अपने आवास पर जेडीयू विधायकों की बैठक में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। बीजेपी ने हमे अपमानित किया है। इसपर बीजेपी ने उनपर पलटवार करना शुरू कर दिया है। बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई। जिसमें उनके लगाए आरोप का बीजेपी ने खुलकर विरोध जताया। कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि नीतीश को RJD से डर लग रहा रहा था उन्हें अपनी कुर्सी खतरे में लगी इसलिए उन्होंने RJD के साथ मिलकर समझौता कर लिया है।
बिहार की राजनीति में बदलाव होने के बाद से नीतीश के आरोपों का बीजेपी खुलासा करती नज़र आने लगी है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच बीजेपी ने कमर कसते हुए नीतीश को उन्हीं के आरोप में घेर लिया है।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश से सवाल पूछा है कि, मेरा सवाल है भ्रष्टाचार की गोद में नीतीश जी फिर से चले गए है। उन्होंने 2017 में कहा था की रेलवे भर्ती, मॉल, रेलवे होटल को रांची में बेचने के मामले में भारी घपला हुआ है। तेजस्वी ने कहा था कि मैं अपने वकील से बात करूंगा। क्या अब नीतीश जी को जवाब मिल गया ? Bihar News,
Read also: राजधानी दिल्ली में दहेज के दानवों ने महिला को चौथी मंजिल से नीचे फेंका, मौके पर हुई मौत
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 2017 में नीतीश RJD से अलग हुए तो उन्होंने कहा कि RJD हमारे दल को तोड़ रहीं है, फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वे अलग हुए। कल भी यही कहा कि भाजपा JDU को तोड़ रही है। इससे समझ आता है कि ये सोची समझी साजिश है।
हालांकि नीतीश के गठबंधन तोड़ने पर भाजपा का कहना है उनके इस कदम से भाजपा कमजोर नहीं होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
