BJP: चर्चित मोकामा रैली का ये वही वायरल फुटेज है जिसने बिहार की चुनावी राजनीति में हलचल मचा दी है।इसमे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भाषण देते हुए कह रहे है कि “एक-दो नेता हैं… चुनाव के दिन इनको घर से निकलने मत दो। घर में बंद कर दो।” आरजेडी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर कर चुनाव आयोग आयोग को कार्रवाई करने की चुनौती दी।दरअसल मोकामा में जेडीयू के चर्चित प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जो कहा, वो वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं, “एक-दो नेता हैं… चुनाव के दिन इनको घर से निकलने मत दो। घर में बंद कर दो। अगर हाथ-पैर जोड़ें तो हमारे साथ ले जाकर वोट डलवा दो।“BJP:
Read Also: Raipur: छत्तीसगढ़ में रजत महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज, हैरतअंगेज करतब दिखाएगी वायुसेना
विपक्षी दल आरजेडी ने इसे “लोकतंत्र पर हमला” बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की। कांग्रेस ने भी इसे गरीब वोटरों को दबाने की साजिश करार दिया। जैसे ही वायरल वीडियो को लेकर विवाद बढ़ा एक्शन शुरू हो गया”पटना जिला प्रशासन द्वारा FIR दर्ज हुई। चुनाव आयोग ने वीडियो सर्विलांस टीम की फुटेज की जांच कराई। पटना जिला प्रशासन ने पाया कि यह आचार संहिता का साफ उल्लंघन है।नतीजा? केंद्रीय मंत्री ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो गयी। चुनाव आयोग ने कहा, “यह बयान वोटरों को प्रभावित करने और हिंसा भड़काने वाला है।” पहले नोटिस जारी हुआ था, लेकिन जवाब न मिलने पर FIR का रास्ता अपनाया गया। बिहार CEO ने खुद ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। “BJP:
Read Also-तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK और उसके सहयोगियों के कड़े विरोध के बीच SIR प्रक्रिया शुरू
मोकामा में माहौल बेहद तनावपूर्ण है। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद ललन सिंह ने प्रचार संभाला था, लेकिन ये वीडियो ने आग में घी डाल दिया। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि ये बयान विपक्षी समर्थकों को निशाना बना रहा है। आरजेडी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं, जबकि जेडीयू समर्थक इसे “एडिटेड वीडियो” बता रहे हैं। “BJP:
जेडीयू ने बचाव में कहा कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। पार्टी का दावा है कि ललन सिंह ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ मजाक में बात की थी, न कि वोटरों को रोकने की। लेकिन विपक्ष इसे “गरीबों को बांधने की साजिश” बता रहा है। बहरहाल वीडियो के इस विवाद में आगे कई मोड़ आने बाकी हैं।“BJP:
