मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आमिर खान ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है।
एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में आमिर खान के प्रवक्ता ने बताया कि आमिर खान कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं, वो फिलहाल अपने घर में होम-क्वारंटीन में हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।
जो कोई भी शख्स हाल ही में उनके संपर्क में आया हो तो उन्हें भी एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट करा लेना चाहिए। आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया।
हाल ही में रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, कार्तिन आर्यन, संजय लीला भंसाली, वरुण धवन, नीतू सिंह जैसी बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं थीं।
आमिर पिछले दो साल से अपनी ड्रीम फिल्म ‘महाभारत’ पर काम कर रहे थे। मगर अचानक से उन्होंने इसे अभी न बनाने का फैसला लिया है।
एक्टर का कहना है कि ये अभी सही वक्त नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, आमिर खान ‘महाभारत’ को लेकर खड़े होने वाले विवादों से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
