Bollywood: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि उन्होंने अपनी फिल्मों के माध्यम से करोड़ों लोगों का दिल जीता और अपने अभिनय की बदौलत सदैव ‘‘हमारे बीच रहेंगे।’’ धर्मेंद्र का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे।Bollywood
अपने बेहतरीन अभिनय से 6 दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई।
धर्मेंद्र जी उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह…— Amit Shah (@AmitShah) November 24, 2025
Read also-कनाडा में नागरिकता कानून में बड़ा बदलाव, भारतीय मूल के परिवारों को मिलेगा लाभ
गृह मंत्री अमित शाह ने किया पोस्ट – अमित शाह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अपने बेहतरीन अभिनय से छह दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई।’’उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वे जीवंत बन उठा और अपनी इसी कला के माध्यम से उन्होंने हर आयु-वर्ग के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता।Bollywood
Read also-Dharmendra Death: नहीं रहे बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में निधन
ओम शांति शांति शांति- गृह मंत्री ने कहा, ‘‘अपने अभिनय से वह सदैव हमारे बीच रहेंगे। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति।’’Bollywood
