BULLDOZER ACTION IN SAMBHAL: संभल तहसील क्षेत्र में राय सत्ती से लेकर चंदौसी तक कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देने के मकसद से जिला प्रशासन ने बुधवार को कथित अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर हटा दिया। उप-जिलाधिकारी विकास चंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अवैध कब्जों को बुलडोजर के जरिये हटाया जा रहा है।
Read also- प्रधानमंत्री मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
उन्होंने कहा कि कई जगहों पर लोगों ने अतिक्रमण करके रास्ते को तंग कर दिया था।उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिये उसे चौड़ा करना जरूरी है इसीलिए तहसील प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।उप-जिलाधिकारी ने बताया कि रायसत्ती सीकर-चंदौसी मार्ग तक अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है।
Read also- जल शक्ति मंत्रालय ने कहा- SYL मुद्दे पर हरियाणा-पंजाब के बीच हुई सार्थक बैठक
संभल सदर तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह कांवड़ यात्रा कहीं नहीं जा रही है बल्कि कांवड़ यात्रा हर साल इसी रास्ते से गुजरती है। उस रास्ते में जो अतिक्रमण किया गया है, उसे हटाया जा रहा है। फिलहाल अतिक्रमण को हटाए जाने के बाद उनकी सुरक्षा के लिए बिजली की व्यवस्था, बिजली के पोल को सुरक्षित किया जाएगा और जितने भी सिक्योरिटी मेजर्स हैं सब अपनाए जाएंगे और बहुत अच्छे से कांवड़ यात्रा यहां संपन्न कराई जाएगी।