दिल्ली(हर्षित मिश्रा)। राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे से कटकर एक युवक की मौत हो गयी है। युवक बुलेट से जा रहा था जहां गला कटनेसे युवक घ्याल हो गया, घायल हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुराड़ी शेरवानी जाते वक्त विट्स कॉलेज के पास फ्लाईओवर पर हादसा हुआ। हादसे के बाद पुलिस लापरवाही से मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। Today Delhi News,
जुलाई और अगस्त के महीने में हर साल पतंग के मांजे की चपेट में आकर कोई न कोई घायल होता है या तो फिर किसी को जिंदगी से ही हाथ धोना पड़ता है। हर साल इस तरीके के मामले सामने आते हैं। अभी अगस्त का महीना शुरू भी नहीं हुआ कि राजधानी दिल्ली में इस तरह का यह दूसरा मामला है। जहां चाइनीस पतंग के मांझा की चपेट में आने से बुलेट सवार एक युवक का गला कट गया और जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 32 साल के सुमित रंगा के तौर पर हुई है। मोहर्रमपुर थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सुमित रंगा अपने परिवार के साथ रोहिणी के अवंतिका में रहते थे उनके परिवार में माता-पिता और सुमित की पत्नी शाम के वक्त सुमित का इंतजार कर रहे थे। Today Delhi News,
Read also: Sonia Gandhi Live Updates: ईडी की सोनिया गांधी से तीसरे दौर की पूछताछ जारी
सोमवार शाम सुमित को घर नहीं पहुंचा लेकिन जो खबर घर पहुंची उसने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया। सोमवार रात सुमित के परिवार को जानकारी दी गई कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जब परिवार अस्पताल पहुंचा तो मालूम हुआ कि सुमित की मौत हो चुकी है। सुमित की बुराड़ी में हार्डवेयर की दुकान है वह सोमवार रात हर रोज की तरह दुकान बंद करके बाइक से अपने घर के लिए जा रहे थे। विच कॉलेज के पास पहुंचे ही थे कि तभी फ्लाईओवर के ऊपर पतंग का मांझा उनके गले में लिपट गया। बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से गला कट गया और वह वहीं सड़क पर गिर पड़े खून से लथपथ सुमित के घायल होने की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। जहां पुलिस और कैट्स एंबुलेंस की टीम पहुंची और सुमित को सरोज अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। Today Delhi News,
सुमित अपने मां के इकलौते बेटे थे। 2 साल पहले ही सुमित की शादी हुई थी पूरा परिवार हंसी खुशी से साथ रह रहा था, लेकिन अचानक हुई इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को छीन लिया। अब पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है फिलहाल पुलिस ने लापरवाही से मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.

