चंडीगढ़: किसानों के पड़ाव में गांव कसार के एक ग्रामीण को जिंदा जलाने की जांच अब एसआईटी करेगी। शनिवार को किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर एसपी झज्जर ने सही जांच का भरोसा दिया और डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया।
वहीं, मामले में एक अन्य आरोपी जींद जिले के गांव निरंजन निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि गांव कसार के मुकेश को किसानों के पड़ाव में जिंदा जला दिया था।
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जींद निवासी कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया था। एसपी झज्जर राजेश दुग्गल ने बताया कि किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था।
मामले में सच्चाई सामने लाने के लिए डीएसपी झज्जर नरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। टीम में सेक्टर-6 थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक जय भगवान, शहर थाना बहादुरगढ़ प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार और बहादुरगढ़ पुलिस के साइबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक चांदराम को शामिल किया है।
मौके से मिले सुबूत और मरने से पहले मुकेश के दिए बयान के आधार पर ही पुलिस ने मामले में धारा-302 लगाई है। किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं की जाएगी और दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
