कोरोना की संभावित लहर को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गया है। सरकारी पैनल ने दूसरी बूस्टर डोज लगाने पर विचार करने को कहा है। राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की बैठक में टीकाकरण कि दूसरी बूस्टर डोज़ देने को लेकर चर्चा हुई। तकनीकी समूह के सदस्यों ने कहा की दूसरी बूस्टर डोज़ की सिफारिश करने से पहले हम सभी वैज्ञानिक डेटा का अध्ययन करेंगे। Corona Latest Update
बता दें की IMA ने 26 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से अतिरिक्त खुराक की अनुमति देने के लिए कहा था। वहीं डॉक्टरों ने बैठक में अनुरोध किया कि उच्च जोखिम वाले लोगों जैसे कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों, बुजुर्गों और कॉमरेडिटी से पीड़ित लोगों को चौथी खुराक दी जाए।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए। वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत हुई। जबकि राजधानी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 32 हुई। भारत में जनवरी 2022 में बूस्टर लगाना शूरू हुआ था। और अभी तक 28% लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया है। दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बढ़ती तेजी को देखते हुए सरकार अलर्ट पर है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने लोगों से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
Read Also: भारत जोड़ो यात्रा पहुंची उत्तर प्रदेश , प्रियंका गांधी भी यात्रा से जुड़ी
वही कोरोना की संभावित लहर को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है की किसी भी भारतीय हवाई अड्डे पर उतरने से पहले चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव कोविड रिपोर्ट अनिवार्य होना चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
