(प्रदीप कुमार)Special Cleanliness Drive:केंद्र सरकार ने 2 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 को लॉन्च कल कर दिया है।केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और अलग-अलग मंत्रालयों के सचिवों की मौजूदगी में दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में इससे जुड़े पोर्टल को भी लॉन्च किया गया है ।केंद्र सरकार अपने सभी विभागों में 2 से 31 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाएगी। केंद्र सरकार ने आज स्वच्छता अभियान 3.0 लॉन्च कर दिया है।केंद्र सरकार साल 2021 और 2022 में आयोजित विशेष अभियानों की तर्ज पर 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता में सुधार और लंबित संदर्भों के निपटान के लिए ये विशेष स्वछता अभियान 3.0 आयोजित करेगी।
Read also-मीडिया सोचे कि गठबंधन इंडिया ने बहिष्कार का निर्णय क्यों लिया? – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज इस विशेष अभियान से जुड़े पोर्टल को भी लॉन्च किया है
इससे पहले कैबिनेट सचिव ने भारत सरकार के सभी सचिवों को पत्र लिखकर अभियान की सफलता के लिए उनकी व्यक्तिगत सहभागिता का आग्रह किया था। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग डीएआरपीजी देशभर में अभियान के समन्वय और संचालन के लिए नोडल विभाग होगा और विशेष अभियान 3.0 के कार्यान्वयन की निगरानी करेगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने विशेष स्वछता अभियान 2021 और 2022 के तहत हुई प्रगति की सराहना की, डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वच्छता को संस्थागत बनाया है और सरकार में लंबित मामलों में कमी आई है।
जानकारी के मुताबिक ये विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 सेवा वितरण या जन सुविधाओं के लिए उत्तरदायी स्थलीय/बाहरी कार्यालयों पर ध्यान केंद्रित करेगा।विशेष अभियान 3.0 के संचालन के लिए डीएआरपीजी द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।विशेष स्वछता अभियान 3.0 दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। एक चरण तैयारी का 15 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा जबकि दूसरा चरण कार्यान्वयन का 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होगा।
साथ ही कैबिनेट सचिवालय प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रस्तुत करने के लिए अभियान की प्रगति पर डीएआरपीजी द्वारा एक साप्ताहिक समेकित रिपोर्ट तैयार की जाएगी।विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 लांच होने के मौके पर केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों के सचिव भी मौजूद रहे।इस मौके पर रेलवे बोर्ड में मौजूद सचिव मिलिंद के. देउस्कर ने विशेष स्वच्छता अभियान में रेलवे की भूमिका और प्रगति को लेकर विशेष प्रेजेंटेशन दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

