चैंपियन ट्रॉफी-2025: न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 252 रनों का रखा लक्ष्य

चैंपियन ट्रॉफी-2025 का खिताब जीतने के लिए फाइनल मुकाबले में आज भारत और न्यूजीलैंड का महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। इस फाइनल मैच को लेकर देशभर में क्रिकेट प्रेमियों की ओर से प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यजीलैंड की टीम ने 251 रनों का स्कोर बना पाया और भारत के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा है।

Read Also: Business News: रैपिडो के सह-संस्थापक पी. गुंटूपल्ली बोले- रैपिडो इस साल 500 शहरों में करेगी विस्तार

आपको बता दें, चैंपियन ट्रॉफी-2025 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यजीलैंड की टीम को पहला झटका 57 रन पर विल यंग(15) के रूप में लगा। दूसरा झटका 69 रन पर रचिन रवींद्र(37) के रूप में लगा। वहीं न्यजीलैंड का तीसरा विकेट 75 रन पर केन विलियमसन(11) का गिरा। वहीं 100 रन पूरे करने के बाद न्यूजीलैंड का चौथा विकेट 108 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद पांचवां विकेट 165 रन पर ग्लेन फिलिप्स(34) का गिरा। फिर छठा विकेट 211 के स्कोर पर डेरिल मिशेल(63) का गिरा। इसके बाद न्यूजीलैंड का सातवां विकेट 239 रन के स्कोर पर मिशेल सेंटनर(8) का गिरा। इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पूरा जोर लगाकर 251 रन ही बना पाए और भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य रखा है।

इसके दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी ने 9 ओवर में 74 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं कुलदीप यादव ने भी 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा ने 10 ओवर में 30 रन देकर विकेट अपने नाम किया। वहीं हार्दिक पांड्या के ओवर की आखिरी गेंद पर टीम के कप्तान मिशेल सैंटनर भी रन आउट हो गए।

Read Also: Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिसां, कुकी बहुल इलाकों में बंद के कारण जनजीवन हुआ प्रभावित

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड टीम: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुर्के और नाथन स्मिथ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *