Champions Trophy: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जैकब बेथेल

#ChampionsTrophy, #jacobbethellinjury, #championstrophy, #championstrophy2025, #jacobbethell, #jacobbethellcricketer, #jacobbethellstats, #jacobbethellrecords, #englandplayerjacobbethell

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। तेजतर्रार हरफनमौला खिलाड़ी जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। कप्तान जोस बटलर ने इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि  इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के मुकाबले ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से खेलेगी.

Read also –Happy Teddy Day: टेडी डे पर इन शायरी और कोट्स के साथ पार्टनर को करवाएं स्पेशल फील, दिल छू लेगी ये शायरी

रविवार को दूसरे वनडे में इंग्लैंड भारत से चार विकेट से हार गया था। इसके बाद बटलर ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। ये उसके लिए निराशाजनक है। उसने पिछले दिन अच्छा खेला था। इसलिए ये दुख की बात है कि वो चोट की वजह से बाहर हो गया।

Read also- केजरीवाल आम आदमी नहीं खास आदमी बन गए, इसलिए सत्ता से बेदखल हुए- CM सैनी

बाएं हाथ के 21 साल के खिलाड़ी ने नागपुर में पहले वनडे में अर्धशतक बनाया था और एक विकेट लिया। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए बुधवार तक अंतिम टीम का ऐलान किया जाना है। इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *