Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक दवा कारोबारी को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात गोली लगने से घायल हुए कारोबारी की बुधवार सुबह वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।Chandauli News Chandauli News
Read also- नीतीश कुमार JDU विधायक दल के चुने गए नेता , सम्राट चौधरी बने BJP विधायक दल के नेता
मुगलसराय थाने के निरीक्षक चन्द्रेश शर्मा ने बताया कि मृतक रोहितास पाल उर्फ रोमी मुगलसराय थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित स्टेशन गेट नंबर-2 के सामने मेडिकल स्टोर संचालित करते थे।शर्मा ने कहा कि पाल मंगलवार देर रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। Chandauli News,
Read als0- Single Papa Netflix Premiere : कुणाल खेमू की नई फिल्म ‘सिंगल पापा’ का प्रीमियर 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर
उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सुबह उनकी मौत हो गई।पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि रोहितास का करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
