Chess: फिडे विश्व कप शतरंज चैम्पियनशिप गोवा में 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक होगी जिसका लोगो और गीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को लांच किया।आयोजकों ने यहां जारी बयान में कहा कि विश्व कप विजेता को ट्रॉफी के साथ 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में तीन स्थान भी मिलेंगे।Chess:
Read Also-दिवाली पर बाजार हुए गुलजार, देशभर में रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपये की हुई बिक्री,
इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों में विश्व चैम्पियन डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी, आर प्रज्ञानानंदा, अनीश गिरी, वेसली सो, विंसेंट केमेर, हैंस नीमैन, नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव, इयान नेपोम्नियाश्चि , रिचर्ड रेपोर्ट, विदित गुजराती, निहाल सरीन शामिल हैं।भारत की उदीयमान सितारा दिव्या देशमुख वाइल्ड कार्ड के जरिये ओपन वर्ग में खेलेंगी ।Chess:
Read Also-Telangana: CM रेवंत रेड्डी ने माओवादियों से आत्मसमर्पण करने का किया आह्वान
सावंत ने कहा कि फिडे विश्व कप 23 साल बाद भारत में हो रहा है ।पिछली बार 2002 में टूर्नामेंट भारत में हुआ था जब विश्वनाथन आनंद ने खिताबी जीत दर्ज की थी।Chess: