सुकमा में प्रेशर बम की चपेट में आकर एएसपी की मौत, अन्य सुरक्षाकर्मी घायल

Chhattisgarh: ASP dies after being hit by a pressure bomb in Sukma, other security personnel injured, SUKMA IED BLAST, Sukma IED blast, Sukma police officer martyred, POLICE OFFICER MARTYRED IN BLAST, ASP MARTYRED IN SUKMA, POLICE OFFICERS AND JAWANS INJURED AFTER BEING HIT BY PRESSURE IED IN SUKMA

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आकर कोंटा क्षेत्र के एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। इस घटना में दूसरे पुलिस अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार यानी की आज 9 जून को यह जानकारी दी। Chhattisgarh

Read Also: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए ओडिशा में IAS अधिकारी, आवास से लाखों रुपये बरामद

अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोंटा क्षेत्र के अंतर्गत कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आकर एएसपी गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गिरीपुंजे को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Read Also: राजा हत्याकांड में खुलासा: मेघालय में पत्नी ने ही कराई हत्या, भाड़े पर बुलाए हत्यारे, सोनम समेत चार गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 10 जून को बंद आयोजित किये जाने की घोषणा को देखते हुए कोंटा क्षेत्र के एएसपी गिरीपुंजे और अन्य पुलिस अधिकारी और जवान पैदल गश्त में निकले थे। उन्होंने बताया कि जब वो कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के करीब पहुंचे थे तभी प्रेशर बम में हुए विस्फोट की चपेट में आ गए। इस घटना में गिरीपुंजे, अन्य अधिकारी और जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को कोंटा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एएसपी गिरीपुंजे की मृत्यु हो गई। दूसरे घायल खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *