( प्रदीप कुमार ), दिल्ली- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर की गई पहल की जानकारी दी गयी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास व जनहित से जुड़े मुद्दों व नए मंत्रिमंडल के गठन पर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय व पहल की जानकारी प्रधानमंत्री को दी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि सरकार गठन होते ही 18 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की मंजूरी दी गई है। वहीं, राज्य के किसानों से किये वादे पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 नवंबर 2023 से ही 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये की दर से खरीदने का निर्णय लिया है।
Read Also: Delhi Air Pollution:सर्दी और कोहरे के बाद प्रदूषण ने भी दिखाए तेवर, लागू हुआ GRAP- 3 ,बरतें सावधानी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि सुशासन दिवस पर 13 लाख से अधिक किसानों को दो साल के बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान भी किया जाएगा। अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, जल जीवन मिशन, कृषक जीवन ज्योति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ की राशि जारी करने व सेंट्रल पूल में 15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार से मिली इस राशि से समाज कल्याण की योजनाओं तथा अधोसंरचना विकास की योजनाओं के वित्तीय पोषण में मजबूती मिलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी उनके आवास पर मिले। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

