राजनीति में जुबानी तंज लगातार जारी है। राजनितिक पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप लगाती नजर आ रही है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री की माँ के बारे में अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया। जिसके बाद से राजनीति में सियासी घमासान शुरू हो चुका है। बता दें आप नेता गोपाल इटालिया ने बीते दिनों एक वीडियो में पीएम पर तंज कस्ते हुए पीएम की माँ के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी। जिसका जमकर विरोध किया जा रहा है।
बीजेपी ने पिछले गुरुवार को एक वीडियो जारी किया था। चलती कार में बनाये गये इस नये वीडियो में इटालिया को कहते सुना गया कि आप नीच नरेंद्र मोदी को उनकी जनसभाओं के खर्च सार्वजनिक करने को क्यों नहीं कहते और उनकी मां हीराबा भी नाटक कर रही हैं। मोदी 70 साल के करीब हैं, वहीं हीराबा जल्द 100 साल की होंगी, फिर भी दोनों की नौटंकी चालू है। इससे पहले BJP ने उनके दो वीडियो जारी किए थे। इनमें से एक में वह मोदी के लिए अपशब्द बोलते और दूसरे में महिलाओं को मंदिर नहीं जाने की सलाह देते सुने जा सकते हैं।
Read also:कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे किए 41 दिन
पीएम की माँ पर अभद्र टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है कि आप भाजपा की ‘बी’ टीम हैं। वे कांग्रेस को हराने के लिए गुजरात, गोवा, उत्तराखंड जाते हैं। ये कितना भी कुछ बोलें लेकिन उनका लक्ष्य यही है। बल्कि आम आदमी पार्टी,पार्टी नहीं है खास आदमी पार्टी है। बघेल ने आगे कहा कि गोपाल इटालिया (AAP गुजरात प्रमुख) ने जातिवादी टिप्पणी की है जिसे न गुजरात बर्दाश्त करेगा और न ही देश बर्दाश्त करेगा। उन्होंने PM की मां के बारे में टिप्पणी की। वह 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है। मां तो मां होती है चाहे किसी की भी मां हो। पूत कपूत हो सकता है लकिन मां कभी कुमाता नहीं होती। वह 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
