CM Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में कंचनजंगा एक्सप्रेस रेल हादसे के घायलों से मुलाकात की।पीड़ितों से मिलने के बाद सीएम ममता ने कहा, “मुझे सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली। हमने डॉक्टरों की एक टीम के साथ मेडिकल वैन को दुर्घटनास्थल पर भेजा। बचाव अभियान कुछ ही घंटों में खत्म हो गया। मैंने मरीजों से बात की।”रेल मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस रेल हादसे में सात यात्रियों और दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए।
Read also- Indias Unique Temples: ये हैं भारत के अजीब और अद्भुत मंदिर, जहां होती है बुलेट की पूजा, तो कही चढ़ाई जाती है शराब
मंत्रालय ने बयान में कहा कि नौ लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं और 32 को सामान्य या मामूली चोटें आईं।हादसे के बाद अप लाइन पर रेल सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं। वहीं डाउन लाइन पर काम जारी है।त्रिपुरा के अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस “डाउन लाइन” पर थी, जब न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।” मुख्यमंत्री ने कहा मुझे सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली। हमने डॉक्टरों की एक टीम के साथ मेडिकल वैन को दुर्घटनास्थल पर भेजा। बचाव अभियान कुछ ही घंटों में खत्म हो गया। मैंने मरीजों से बात की।”
Read also- School Open Update:स्कूल छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन खुलेंगे स्कूल
बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार यहां एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं