गुरुग्राम(गुलशन ग्रोवर): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की अध्यक्षता की। इस दौरान बैठक में कुल 12 समस्याएं रखी गईं, जिनमें से 11 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
पहली समस्या जो इस बैठक में रखी गई थी, दौलताबाद में पिछले काफी समय से औद्योगिक क्षेत्र हैं, वहां, विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे।
इसलिए, अब इसको लेकर जिला उपायुक्त को यह पूरा मामला दिया गया है और जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र में सभी सुविधाएं मिल पाए, उस पर काम किया जाएगा।
इसके, अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के जो भी सेक्टर हैं और कॉलोनियों के अंदर जो एंट्री गेट लगाए गए हैं, उनको लेकर एक शिकायत मिली थी, ज्यादातर सेक्टर के अंदर गेट को पूरे समय बंद रखा जाता है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुलिस कमिश्नर को आदेश दिए हैं कि सभी ऐसे सेक्टर और कॉलोनियों में चेक कर कर नियमों के तहत सभी गेट समय पर खुले और समय पर बंद हो, इस पर जल्द रिपोर्ट दी जाए।
वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए झाड़सा बंद पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सरहौल गांव में अतिक्रमण को हटाया जाएगा, इसके अलावा प्रदूषण को लेकर शिकायत मिली थी, कि बजघेड़ा में मलबे के कारण लोगों को काफी
दिक्कत हो रही है जिसे जल्द ही हटाया जाएगा।
हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सवाल किया गया, तो उन्होंने यह कहा कि यह बातें बताने की नहीं बल्कि यह रणनीतियां होती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
