बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़(संवाददाता-राजू निराला): नगर पंचायत भटगांव के बस स्टैंड में लाखों रुपए से बनी वॉटर एटीएम दुर्घटना के कारण बन रहा है। बस स्टैंड के मुख्य चौक में ही वॉटर एटीएम को यह सोचकर लगाया गया था की बस स्टैंड में यात्रियों को कम दामों में ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा सकें, लेकिन कुछ समय तक वॉटर एटीएम ठीक ठाक चलता रहा और लोगों को कुछ दिनों तक पानी मिलता रहा। अब वर्तमान में वॉटर एटीएम का उपयोग नहीं होने के कारण दुर्घटना का कारण बन रहा है।
आपको बता दें, यह वॉटर एटीएम बस स्टैंड के मुख्यमार्ग में ही लगा है, इस एटीएम के लग जाने से बस स्टैंड काफी सकरा और छोटा हो गया है साथ ही व्यापारियों के व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। मुख्यमार्ग होने के वजह से नगर में वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है, देखते ही देखते सड़क जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसी के मद्देनजर नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने नगर हित मे वाटर एटीएम को हटाने परिषद में रख वहां से हटाने का पहल किया और नए बस स्टैंड यानी प्रतीक्षा बस स्टैंड में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है और जल्द ही शासन-प्रशासान के दिशा निर्देश और गाइडलाइन के बाद वाटर एटीएम को, नए बस स्टैंड- प्रतीक्षा बस स्टैंड में स्थापित करेगी ताकि पुराने बस स्टैंड में होने वाले दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
