CM Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती तीर्थयात्रियों से मुलाकात की, जो बद्रीनाथ जाते समय बस दुर्घटना में घायल हो गए थे।गुरुवार को रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच 31 सीटों वाली बस के नदी में गिर जाने के बाद लापता तीर्थयात्रियों की तलाश में एसडीआरएफ कर्मियों ने राफ्ट पर सवार होकर अलकनंदा नदी के पानी में तलाशी ली, जबकि एक अन्य तीर्थयात्री का शव भी बरामद किया गया।
Read also-CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां अचानक हुई खराब, वजह जान चौंक जाएंगे आप
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि गुरुवार को हुई दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।गुरुवार को तीन शव बरामद किए गए।एसपी ने बताया कि आठ लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश और बचाव अभियान जारी है।
