(देवेश कुमार): दिल्ली में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप विधायक और पार्षद के साथ अहम बैठक की है। आम आदमी पार्टी दिल्ली समेत देश में डोर टू डोर अभियान नुक्कड़ सभा और जनसंवाद कर लोगों तक अपनी बात पहुंचाएगी। आप का आरोप साजिश के तहत दिल्ली सरकार के कामों को रोक की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली में राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक और पार्षदों के साथ अहम बैठक की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ सीएम आवास पर बैठक की है। जिसमें आगे की रणनीति को लेकर अहम चर्चा की गई तो वहीं पार्षदों के साथ दिल्ली विधानसभा के अंदर बैठक की है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि शराब नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ है। दिल्ली के कामों को रोकने की साजिश की गई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले विधायकों के साथ बैठक की फिर अलग से मुख्यमंत्री ने पार्षदों के साथ बैठक की है। बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों और पार्षदों के लिए अलग-अलग राय भी ली है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को मुख्यमंत्री ने षड्यंत्र बताया है कहा की प्रधानमंत्री ने हमारे दो सबसे अच्छे मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधानमंत्री दिल्ली के कामों को रोकना चाहते हैं। शिक्षा में अच्छे काम हुए हेल्थ में अच्छे काम हुए इन्हीं कामों को रोकने की साजिश की जा रही है। इसको लेकर लोगों में भारी रोष है आम आदमी पार्टी दिल्ली समेत देश में डोर टू डोर कैंपेन, नुक्कड़ नाटक और जनसंवाद कर लोगों तक सच्चाई पहुंचाएगी।
Read also: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बढ़ी दाढ़ी वाले लुक से बेहद चर्चित हुए राहुल गांधी नए लुक में पहुंचे ब्रिटेन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना भी साधा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों ने हेल्थ एजुकेशन में काम किया नहीं करते तो गिरफ्तार नहीं होते। मनीष और सत्येंद्र जैन अगर बीजेपी में शामिल हो जाए तो उनकी रिहाई हो जाएगी मुख्यमत्री ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते कहा की इनका मकसद भ्रष्टाचार रोकना नहीं है।
बहरहाल मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायक और पार्षदों के साथ अहम बैठक की है। ऐसे में मुख्यमंत्री का आरोप है कि साजिश के तहत काम रोकने की कोशिश हो रही है। आम आदमी पार्टी के नेता विधायक पार्षद डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों तक सच्चाई पहुंचाएंगे। पूरी दुनिया में दोनों ने देश का नाम रोशन किया है। ऐसे मंत्रियों को प्रधानमंत्री जी ने जेल में डाल दिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

