बंगाल को बड़ी राहत, CM ममता ने बारिश से हुई मौतों पर मुआवजे और नौकरी का किया ऐलान

CM Mamata:

CM Mamata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य भर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।उन्होंने कोलकाता और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉर्पोरेशन (सीईएससी) से महानगर में बिजली की चपेट में आकर मरने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आग्रह किया।राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मंगलवार से अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से नौ लोगों की मौत कोलकाता में जलभराव के बीच खुले बिजली के तारों के संपर्क में आने से हुई।CM Mamata

Read Also: Typhoon Ragasa: तूफान रागासा ने हांगकांग और दक्षिणी चीन में मचाई तबाही

दक्षिण कोलकाता में दुर्गा पूजा के उद्घाटन समारोह में ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को नौकरी भी देगी।उन्होंने कहा, “राज्य सरकार कल बिजली की चपेट में आए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी। पैसा जान की भरपाई नहीं कर सकता, लेकिन अगर सीईएससी रोजगार नहीं भी देता है, तो भी हम ये सुनिश्चित करेंगे कि परिवार के सदस्यों को रोजगार मिले।”मुख्यमंत्री ने सीईएससी से बिजली के झटके से हुई मौतों की जिम्मेदारी लेने की अपील की।उन्होंने कहा, “मैं सीईएससी से परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी अनुरोध करूंगी, क्योंकि ये मौतें उनकी लापरवाही के कारण हुई हैं।”CM Mamata

Read Also: Kerala: सेना और दूतावास की नकली मुहरों का खेल, केरल में महंगी कारें जब्त

मंगलवार से कोलकाता और आसपास के जिलों में बाढ़ जैसे हालातों की समीक्षा कर रही ममता बनर्जी ने बताया कि शहर के ज्यादातर हिस्सों से पानी आ गया है।उन्होंने कहा कि दशकों से जलमार्गों की अपर्याप्त ड्रेजिंग के कारण समस्या और बढ़ गई है।उन्होंने कहा, “कल प्राकृतिक आपदा आने के बाद से मैं पिछले दो दिनों से काम कर रही हूं। पानी पहले से काफी कम हो गया है, हालांकि गंगा में काफी बाढ़ आई थी। कुछ निचले इलाकों को छोड़कर, ज्यादातर पानी निकल गया है।उन्होंने कहा, “प्रकृति हमारे हाथ में नहीं है।CM Mamata:

कोलकाता बंदरगाह, फरक्का बैराज, डीवीसी के मैथन में पिछले 20 सालों से ड्रेजिंग नहीं हुई है। जब भी बिहार या उत्तर प्रदेश में बारिश होती है, पानी पश्चिम बंगाल में बह जाता है। हमें सब कुछ खुद ही संभालना पड़ता है।”मंगलवार को रात भर हुई भारी बारिश के बाद महानगर के बड़े हिस्से डूब गए, जिससे हजारों यात्री फंस गए और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।CM Mamata

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *