Mp News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को गुना हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की।यादव ने उस अस्पताल का दौरा किया जहां घायलों को भर्ती कराया गया था। उन्होंने उनका हाल चाल जाना।मध्य प्रदेश के गुना जिले में डंपर से टक्कर के बाद निजी बस में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 13 हो गई।बुधवार रात करीब नौ बजे गुना-आरोन रोड पर डंपर से टकराने के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसेके बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 12 बस यात्रियों की मौत हो गई और 14 दूसरे घायल हो गए।घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Read also-DMDK चीफ कैप्टन विजयकांत का इलाज के दौरान निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
सीएम यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की जांच के भी आदेश दे दिए हैं।मुख्यमंत्री ने गुना में अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात भी की। मुख्यमंत्री ने परिजनों से भी मुलाकात की है, इस मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। सीएम ने आरटीओ रवि बरेलिया और सीएमओ बीडी कतरोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की बात कही है।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

