CM Rekha: दिल्ली की सीएम रेखा बवाना गौशाला पहुंची जहाँ उन्होंने ‘गौ सेवा’ की। उसके बाद गौवंश को लेकर कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शिरकत की। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गाय हमारी माँ स्वरूप है। गाय में हमारी आस्था बसी है। जब जब भी अपनी गौमाता को कष्ट में देखते हैं यहाँ वहां सड़कों पर छोड़ देते हैं।
Read also- कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन और आतंकवादियों के घर को किया ध्वस्त
बहुत दुःख होता है जब गौमाता को तकलीफ होती है। कसूर गाय का नहीं है ,कसूर है उन लोगों का जो सुबह दूध निकाल कर गाय को छोड़ देते हैं और फिर शाम को फिर पकड़ लेते हैं दूध निकालते हैं और फिर दोबारा छोड़ देते हैं। ऐसे लोग दूध दोहन का काम करते है लेकिन ये नहीं समझते की गाय को सड़क पर छोड़ने से कई बार उनका ट्रक से गाड़ियों से एक्सीडेंट हो जाता है। गाय के सड़क पर गोबर पेशाब करने से कई बार उस स्कूटर ,गाड़ियों का एक्सीडेंट हो जाता है।
Read also- Chatra Road Accident : झारखंड के चतरा में सड़क हादसे में एक ही परिवार की 3 महिलाओं की मौत
अनेकों समस्या होती है पर ये लोग नहीं मानते कहते है की हम तो शहर के बीचों बीच गाय पालेंगे और दूध भी दोहेंगे। मैं उन सब लोगों से निवेदन करती हूँ की वैसे तो शहर में गाय रखने की अनुमति नहीं है। उनको जो स्थान सरकार की तरफ से दी गई है उनको गाय वहीँ लेकर जाना चाहिए। जो व्यवस्थाओं में कमी है दिल्ली की सीएम के नाते में सब का समाधान करुँगी पर एक भी गौमाता सड़कों पर घूमे ये बर्दाश्त नहीं है।
तो वहीं सीएम रेखा ने विकास कार्यों पर कहा कि सरकार दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के लिए लगातार काम कर रही है और हमने दिल्ली के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए खास तौर पर 1200 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसमें सड़कें, नालियां और समग्र बुनियादी ढांचे के विकास पर काम शामिल है।