CM योगी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बारातियों से भरी बस हाई टेंशन लाइन के गिरने से उसकी चपेट में आ गई, जिसमें कुछ लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई। मुख्यमंत्री योगी ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए हादसे पर दु:ख जताया और इसके साथ ही बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों व घायलों के पीड़ित परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है।
गाजीपुर बस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत
आपको बता दें, गाजीपुर में बारात में जा रही बारातियों से भरी बस हाई टेंशन लाइन के गिरने से उसकी चपेट में आ गई थी। बस को आग के गोले में तब्दील होते देर नहीं लगी, इस हादसे में कुछ लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद गाजीपुर बस दुर्घटना पर कैजुअल्टी को लेकर SP ओमवीर सिंह ने जानकारी दी है कि “हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में आगजनी हुई, इस हादसे में 5 लोगों की मौत और 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही, घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
CM योगी ने बस दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त कर और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि “जनपद गाजीपुर में एक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
