PM मोदी आज सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ का करेंगे उद्घाटन

Concert: PM Modi will inaugurate Sufi music festival ‘Jahan-e-Khusro’ today, Jahan e Khusrau 2025, Sunder Nursery, PM modi, Sufi music festival, legacy of Amir Khusrau, Amir Khusrau,

Concert: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी की आज 28 फरवरी की शाम राजधानी स्थित सुंदर नर्सरी में सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ के रजत जयंती कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गुरुवार 27 फरवरी को एक बयान में ये जानकारी दी।

Read Also: गुजरात के मंदिर से चोरी हुआ ‘शिवलिंग’ बरामद, 8 आरोपित गिरफ्तार

PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को शाम लगभग 7:30 बजे सुंदर नर्सरी, नई दिल्ली में भव्य सूफी संगीत समारोह, जहान-ए-खुसरो 2025 में भाग लेंगे। PMO ने बताया कि प्रधानमंत्री देश की विविध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रबल समर्थक रहे हैं और इसके अनुरूप, वह जहान-ए-खुसरो में भाग लेंगे जो सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय महोत्सव है।

Read Also: Ursula von der Leyen: यूरोपीय आयोग की मुखिया भारत दौरे पर, पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात

बयान में कहा गया कि ये आयोजन अमीर खुसरो की विरासत का जश्न मनाने के लिए दुनिया भर के कलाकारों को एक साथ ला रहा है। वर्ष 2001 में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और कलाकार मुजफ्फर अली द्वारा शुरू किए गए इस महोत्सव का आयोजन रूमी फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। इस महोत्सव का आयोजन 28 फरवरी से दो मार्च तक होना है। महोत्सव के दौरान, प्रधानमंत्री तेह बाजार (टीईएच- द एक्सप्लोरेशन ऑफ द हैंडमेड) का भी दौरा करेंगे, जिसमें एक जिला-एक उत्पाद शिल्प और देश भर से अन्य विभिन्न उत्तम कलाकृतियां, हस्तशिल्प और हथकरघा पर लघु फिल्में शामिल होंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *