रोहतक, (देवेंद्र शर्मा): हरियाणा राज्यसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है जहां एक तरफ हाईकमान ने विधायक कुलदीप बिश्नोई को सस्पेंड कर कार्यसमिति से बाहर कर दिया है वहीं हरियाणा के पूर्व मंत्री सुभाष बतरा व पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में राज्यसभा के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अजय माकन की हार की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गहन जाँच करवानी चाहिए और दोषी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
वहीं कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के शीर्ष-नेतृत्व से इस संदर्भ में मिलने का भी समय मांगा है, ताकि पार्टी में इस समय जो कुछ हो रहा है उससे पार्टी आलाकमान को अवगत करवाया जा सके। दोनो मंत्रियों ने कहा कि राज्यसभा के इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन सरकार ने धींगा. मस्ती और जोर जबरदस्ती से चुनाव जीता है। सत्ताधारी जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार ने राज्य सभा चुनाव में कांग्रेसी विधायकों को अनेकों तरह के लालच देकर वोट लेने का प्रयास किया है।
Read Also – स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, ट्रेनों को फिर से किया जाएगा डी-रिजर्व्ड
उन्होंने आगे कहा कि, प्रजातंत्र में इस प्रकार की ओच्छी राजनीति सत्ताधारी पार्टी को नहीं करनी चाहिए। सबका साथ सबके विकास का नारा देनी वाली सत्ताधारी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने राज्यसभा का चुनाव जीतने के लिए सारे हथकण्डे अपनाकर राज्यसभा का चुनाव जीता जो कि प्रजातंत्र में बिल्कुल गलत हैं। हम कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह करते है कि वह हरियाणा कांग्रेस की तरफ विशेष ध्यान देकर पार्टी में अनुशासन कायम करें और इस हार में चाहे कांग्रेस पार्टी का कितना ही बड़ा नेता दोषी कानों को उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
