Gaurav Gogoi : कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने शनिवार को कहा कि बीजेपी नेता पीएम मोदी की तारीफ करने में व्यस्त हैं और देश में चल रहे कई सामाजिक मुद्दों से बेखबर हैं।पीटीआई वीडियो से गौरव गोगोई ने कहा कि हमने कांग्रेस की ओर से कहा है कि हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। भारत एक प्राचीन देश है, यहां लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं लेकिन फिर भी वे जुड़े हुए हैं। एकजुट होने के इस विचार की रक्षा की जानी चाहिए।
Read also-सीएम मोहन यादव ने एक बार फिर मोदी सरकर’ अभियान में की शिरकत, दीवार पर बनाया कमल का फूल
गौरव गोगोई ने कहा कि महात्मा गांधी के दिया गया राम राज्य जहां सभी को न्याय मिलना चाहिए और शांति कायम होनी चाहिए। कांग्रेस ने उस पर काम किया।गौरव गोगोई ने कहा कि बीजेपी सरकार अहंकारी है और सामाजिक मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है। वे सिर्फ एक विशेष व्यक्ति की प्रशंसा करने में व्यस्त हैं।लोकसभा में शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर पर चर्चा हुई।
गौरव गोगोई लोकसभा सांसद कांग्रेस: देखिए हमने कांग्रेस पार्टी की तरफ से यही बात रखी कि उच्चतम न्यायालय के राय को हमने स्वागत करते हुए भारत जो एक प्राचीन देश है धर्म यहां सभी की आस्था है। लेकिन साथ ही साथ इस मिट्टी की ताकत ये भी है कि ये विभिन्न धर्मों को एक साथ जोड़ती है विभिन्न भाषाओं को एक साथ जोड़ती है। इस ताकत को भी हमने एक साथ खूब सूरती से रखना चाहिए संरक्षण करना चाहिए और इस राम राज्य का जो ये लक्ष्य है जो हमने आदरणीय महात्मा गांधी जी ने दिखाया है जहां पर सभी को न्याय मिले सभी के बीच में सद्भवना हो, सभी सुख हों इस लक्ष्य तक हमें पाना है इस लक्ष्य तक पाने के लिए यूपीए ने बहुत काम भी किया है कांग्रेस ने इतिहास में बहुत से काम भी किए हैं। चाहे वो पहचान के अधिकार हों राजगार का अधिकार हो, वोट का अधिकार हो, चाहे वो शिक्षा या सुरक्षा का अधिकार हो लेकिन जहां पर हम कर्तव्य अपना पालन करते गए। आज वर्तमान की भाजपा सरकार अहंकारी हो गई है और अहंकार के इस रोग में वो अंधी हो गई है। अंधकार में वो आज महंगाई सामाजिक अस्थिरता और पीड़ित वंचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विरोध में जो भेदभाव हो रहा है वो देख नहीं पाते वो एक विशेष व्यक्ति के महाराज की जयकार में वो मग्न रहते हैं। इस अंधकार से जगाने के लिए उनको सर्तक रहने के लिए आह्वान किया है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

