Haryana News: हरियाणा में संगठन सृजन अभियान से जुड़ी AICC ऑब्जर्वर की कांग्रेस बैठक आज भी दिल्ली में हुई है। पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद की ओर से बुलाई गई इस बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल रहे हैं। यह बैठक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित की गई।कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने बैठक में हिस्सा लिया है
Read also- Sports: लॉर्ड्स में दिखा तेदुलकर का जलवा, MCC संग्रहालय में हुआ सचिन तेंदुलकर के चित्र का अनावरण
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला अध्यक्षों के चयन को अंतिम रूप देना रहा है।बैठक में प्रत्येक जिले से प्राप्त छह नामों के पैनल में से एक नाम को अंतिम रूप दिया गया है। दरअसल कांग्रेस आलाकमान जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में सर्वानुमति बनाने में जुटा है और इसी क्रम में अब प्रदेश के सीनियर नेताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा।इनमें प्रदेश जनरल सेक्रेटरी, सेक्रेटरी और अन्य पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा।
Read also- Sports: सचिन तेंदुलकर ने पहली बार लॉर्ड्स की बजाई पारंपरिक घंटी, वीडियो हुआ वायरल
वही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं हुड्डा, सुरजेवाला, शैलजा और अन्य नेताओं से भी फीडबैक लिया जाएगा।जानकारी के मुताबिक ऐसे में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की समय सीमा और आगे बढ़ सकती है संभावना यह है कि इस महीने के आखिर तक अब जिला अध्यक्षों की लिस्ट सामने आ सकती है।दरअसल पार्टी इस प्रक्रिया में सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ख्याल रख रही है। सामाजिक समीकरणों और पार्टी के प्रति निष्ठा को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके। बैठक में यह भी चर्चा हुई कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें जाट या ओबीसी समुदाय से किसी नेता को प्राथमिकता दी जा सकती है। यह अभियान हरियाणा में कांग्रेस को आगामी निकाय चुनावों और संगठनात्मक विस्तार के लिए तैयार करने का हिस्सा है।