कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रामलीला मैदान पहुंच गए है। बता दें कमर तोड़ महंगाई को लेकर कांग्रेस ने आज दिल्ली में स्थित रामलीला मैदान में कांग्रेस हल्ला बोल रैली का आयोजन किया है। रैली में देशभर से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्त्ता सैकड़ों की संख्या में पहुंच गए है । रैली का संबोधन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्त्ता सुबह से महंगाई के खिलाफ हो रही हल्ला बोल रैली के माध्यम से केंद्र सरकार का विरोध कर रहें है।
रैली में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल अजय माकन शामिल हुए है । बता दें ये कांग्रेस पार्टी का अबतक का सबसे बड़ा जनसंपर्क कार्यक्रम है। विपक्ष की तरफ से कमर कस ली गई है। कांग्रेस का कहना है केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा की जनता महंगाई की मार कबतक सहेगी। कांग्रेस ने ये तय किया है कि सरकार इसपर संज्ञान ले और महंगाई से जनता को राहत पहुंचाए।
दिल्ली पुलिस द्वारा महंगाई को लेकर किसी और जगह प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सुबह हिरासत में लिया था। हालांकि अब उन कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने बसों में ले जाकर निर्धारित स्थान पर छोड़ दिया है।
Read also:कांग्रेस की हल्ला बोल रैली ने किया चक्का जाम
रैली में शामिल होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है कहा है राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त प्रजा महंगाई से त्रस्त आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं। हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
