Congress: कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने एबीवीपी के एक पूर्व नेता द्वारा टेलीविजन पर बहस के दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर रविवार को गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा।उन्होंने कहा कि इस पर त्वरित कार्रवाई करने में विफलता को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत माना जाएगा।
पत्र में वेणुगोपाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व केरल प्रदेश अध्यक्ष प्रिंटू महादेव द्वारा राहुल गांधी को दी गई जान से मारने की धमकी का जिक्र किया। वेणुगोपाल ने दावा किया कि महादेव बीजेपी के प्रवक्ता हैं और उन्होंने ये टिप्पणी एक मलयालम टीवी चैनल पर प्रसारित बहस के दौरान की। Congress:
Read also- Sports News: एशिया कप में मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने सूर्यकुमार यादव पर लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हिंसा भड़काने के एक बेशर्म कृत्य में, महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि ‘राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी’। यह न तो जुबान फिसलना है, न ही लापरवाही से कही गई बात है। यह (लोकसभा में) विपक्ष के नेता को सोच-समझ कर दी गई, और मौत की खौफनाक धमकी है।’कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा इस तरह के जहरीले शब्द कहे जाने से न केवल राहुल गांधी का जीवन खतरे में पड़ता है, बल्कि संविधान, कानून का शासन और हर नागरिक को मिलने वाले मूलभूत सुरक्षा आश्वासन को भी कमजोर करता है- विपक्ष के नेता की तो बात ही छोड़ दीजिए।’Congress:
वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने उनकी सुरक्षा को खतरे के संबंध में कई पत्र लिखे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित ऐसा ही एक पत्र रहस्यमय परिस्थितियों में मीडिया में लीक हो गया, जिससे इसके पीछे की मंशा पर गंभीर सवाल उठते हैं।’’वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘इस पृष्ठभूमि में, यह न केवल चिंताजनक है, बल्कि पूरी तरह से निंदनीय है कि बीजेपी के एक प्रवक्ता खुलेआम मौत की धमकी दे रहे हैं, जिससे राहुल गांधी के प्रति हिंसा को वैध ठहराने के लिए रची जा रही एक बड़ी, भयावह साजिश की बू आती है।’’Congress:
Read also- New BJP Delhi Headquarters: PM मोदी दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे, पार्टी नेताओं ने किया ‘हवन’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बीजेपी समर्थित या उससे जुड़े विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए राहुल गांधी को जान से मारने की धमकियां और हिंसा के आह्वान के कई मामले सामने आए हैं।वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप स्पष्ट करें कि आपकी पार्टी और सरकार किस विचारधारा के पक्ष में हैं। क्या आप खुले तौर पर आपराधिक धमकी, जान से मारने की धमकियों और हिंसा की राजनीति का समर्थन करते हैं जो लोगों के जीवन में ज़हर घोल रही है।’उन्होंने कहा कि कांग्रेस और लाखों भारतीय, जो राहुल गांधी को अपने अधिकारों के रक्षक के रूप में देखते हैं, उनकी जान को आसन्न खतरे को लेकर बेहद चिंतित हैं।Congress:
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी भारत के बहुलवादी लोकाचार के प्रति सेवा और दृढ़ प्रतिबद्धता की जीवंत अभिव्यक्ति हैं। वह उस परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं जिसने इस राष्ट्र के लिए असीम बलिदान दिया है – इंदिरा गांधी, जिनकी 1984 में हत्या कर दी गई थी, से लेकर राजीव गांधी तक, जो 1991 में शांति और आधुनिकीकरण के प्रयासों के दौरान शहीद हो गए।’वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी सिर्फ़ एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, बल्कि उस लोकतांत्रिक भावना पर हमला है जिसका वह प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह धमकी जानबूझकर फैलाये गए नफ़रत के ज़हरीले माहौल का प्रतीक है…।’