Corona In India: देश में कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब भी भारत में लोगों पर कोविड का खतरा बरकरार है। लगातार पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे है, जोकि चिंता का विषय बनते जा रहे है। वहीं देश में कुल सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 91 हजार के पार पहुंच गई है।
24 घंटों में आए कोरोना के मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आज शनिवार के ताजा आंकड़ो के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 15940 नए मामले सामने आए है। वहीं इस दौरान 20 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। हालांकि इस दौरान 12425 लोग ठीक होकर घर भी गए है। बता दें कि, ताजा आंकड़ो के बाद अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 91 हजार 779 हो गई है। इसी साथ दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 4.39% है।
Read Also – Amit Shah Interview: Gujarat दंगों पर अमित शाह का बयान- जिन लोगों ने PM पर लगाए आरोप, वे मांगें माफी
शुक्रवार के मुकाबले 8.1 फीसदी कम केस
हालांकि राहत की बात यह रही की बीते दिन शुक्रवार के मुकाबले आज शनिवार को मिले नए मामलों की संख्या में 8.1 फीसदी कम है। बता दें कि, शुक्रवार को 17,336 से ज्यादा नए COVID-19 मामलों की पुष्टि की गई थी। गौरतलब है कि, शनिवार को 15,940 नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल सक्रिय केसों की संख्या 91,779 हो गई है। वहीं अब तक कुल केस की संख्या 4,33,78,234 और अब तक कुल मौतें 5,24,974 हो चुकी है। वहीं अगर बात करें कोरोना रिकवरी दर की तो वह 98.58 फीसदी और अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4,27,61,481 हो गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
