नरवाना। (रिपोर्ट – गुलशन चावला) नरवाना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रिश्वत कांड का मामला गरमाया हुआ है। पीड़ित परिवारों ने आज नगर परिषद के भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ अर्थी यात्रा निकालकर और पुतला दहन का अपना रोष व्यक्त किया है।
आपको बता दें, सरकार जनता के लिए करोड़ो रुपए की लाभकारी योजनाएं तो बना देती है लेकिन अधिकारी उन योजनाओं को पलीता लगाने पर तुले हैं । सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना भी नरवाना में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है और आम नागरिक योजनाओं से वंचित हो रहा है। पीएम आवास योजना में गोलमाल की बू आ रही है, क्योंकि नरवाना में नगर परिषद कर्मचारी पर पैसे लेकर लाभ देने के आरोप लगे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के रिश्वत कांड के पीडितों ने नरवाना नगर परिषद के भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ शहर में प्रदर्शन कर नगर परिषद के भ्रष्टाचार की शव यात्रा निकाली और नगर परिषद के सामने पुतले का दहन कर चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक गरीबों को उनका हक नहीं मिल जाता और भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।
प्रदर्शनकारी सुशील शास्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो रिश्वत कांड हुआ है । इसके विरोध में तीसरे दिन हमने नगर परिषद के भ्रष्टाचारियों का पुतला फूंका इस प्रदर्शन में सभी पीड़ित परिवार शामिल थे। यह हमारा अनिश्चितकालीन धरना है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।
इसके अलावा प्रदर्शनकारी बलवान शाक्य ने कहा कि यह अनिश्चित कालीन धरना है नरवाना के तहसीलदार ने कार्रवाई का अश्वासन दिया है, लेकिन हम इस बात से असंतुष्ट है क्योंकि हमें इस पर भी विश्वास नहीं है। वह भी हमारे शक के दायरे में है इस मामले की जांच किसी और अधिकारी से करवाई जाए ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

